क्या पसमंदा मुस्लिम जातिवाद के शिकार है?

क्या पसमंदा मुस्लिम जातिवाद के शिकार है? 



जुलाई २०२२ मे भाजपा के राष्ट्रीय सभा में प्रधान मंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने अपने पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ताओं से पसमंदा मुसलमानों के तरफ ध्यान देने की बात कही। तब से देश में चर्चा शुरू हो गई कि कौन है पसमंदा मुसलमान, उनके बारे में क्यों अलग से बात रखी जा रही है?

पसमंदा मुसलमान के कुछ नेताओं ने अशरफी मुसलमानों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये जिससे नये प्रश्न सामने आये- कौन है अशरफी मुसलमान जिन्होने पसमंदा भाईयों पर अत्याचार किये? क्या मुस्लिम समुदाय भयंकर जातिवाद से ग्रसित है? क्या मुसलमान ही मुसलमान पर अन्याय कर रहा है?



ॲड. फरहात बेग, इंटरव्ह्यू

https://youtu.be/9u78KKOvZRo

ॲड. फरहात बेग, अध्यक्ष, मुस्लिम.एडुकेशनल, सोशल ऐंड कल्चरल औरगनायज़ेशन, इन से बातचीत कर 'विदर्भ गझेट’ ने इस विषय को गाहराई से समझने के कोशिश की।




Post a Comment

0 Comments

Write for The Vidarbha Gazette!